श्री गुजराती समिति भीलवाड़ा की नवीन कार्यकारिणी का गठन
भीलवाड़ा BHN.
श्री गुजराती समिति भीलवाड़ा की नवीन कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष प्रभु देव पटेल की अध्यक्षता में हुआ। मीटिंग में सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमंे संरक्षक राजेन्द्र पटेल व कांति भाई पटेल, उपाध्यक्ष पराग पटेल, सचिव लतेश पटेल, सह-सचिव अमित पटेल, कोषाध्यक्ष गौरांग पटेल, सह-कोषाध्यक्ष महेश पटेल, प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी गुणवंत जैन, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद पंचाल, विजय पटेल, सचिन पटेल, रजनीकांत गोस्वामी, नरेंद्र पटेल, रजनी पटेल, विशाल डोबरिया, मालव पटेल को बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियांे को बधाई दी गई।
इसके पश्चात् नवीन कार्यकारिणी द्वारा नवरात्रि का आयोजन 26. सितंबर.2022 से 4. अक्टूबर तक सांय 8.30 बजे से केसरीमल भेरूलाल सोनी धर्मशाला में रखे जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें माताजी की स्थापना करके पारंपरिक गुजराती गरबे का आयोजन होगा।