महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान के संस्थान की नई कार्यकारिणी का गठन

भीलवाड़ा, । पीड़ित मानवता की सेवा, शिक्षा व संस्कार निर्माण के लक्ष्य से कार्यरत श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान शांति भवन भीलवाड़ा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शुक्रवार को संरक्षक मनोहरलाल सूरिया के सानिध्य में पदभार ग्रहण किया। शांतिभवन परिसर में संस्थान के कार्यालय में मण्डल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुखराज चौधरी, उपाध्यक्ष हुक्मीचंद खटोड़, मंत्री नितिन बापना, सह मंत्री जयप्रकाश आंचलिया, कोषाध्यक्ष मुकुल सूरिया को पदभार संभालाया गया। इस अवसर पर संस्थान की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। अध्यक्ष पुखराज चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सभी सदस्यों को साथ लेकर संस्थान के उद्ेश्यों के अनुरूप संघ व समाज की सेवा का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मण्डल के माध्यम से सेवा व संस्कार निर्माण के कार्य निरन्तर जारी रहे इसके लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।