साकेत साहित्य संस्थान कुंभलगढ़ की कार्यकारिणी का गठन

साकेत साहित्य संस्थान कुंभलगढ़ की कार्यकारिणी का गठन
X

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)साकेत साहित्य संस्थान जिला शाखा द्वारा  कुंभलगढ़ तहसील की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से संपन्न किया गया। कुंभलगढ़ साकेत साहित्य संस्थान के अध्यक्ष राकेश टॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पदों पर पदाधिकारीगणों का चयन सभी की सहमति से किया गया।

 संरक्षण - पृथ्वी सिंह झाला (जड़फा), सभा अध्यक्ष-  कुबेर सिंह सोलंकी (झीलवाड़ा), अध्यक्ष - राकेश टॉक (कुंचौली), मंत्री- विक्रम सिंह (केलवाड़ा), सह मंत्री - रणजीत लाल शर्मा (मजेरा) कोषाध्यक्ष - मुरलीधर नागौरी (केलवाड़ा), संगठन मंत्री- रोशन लाल टांक (लखमावतों का गुड़ा), मीडिया प्रभारी- सुखदेव नागर (बनोकड़ा), महिला मंत्री- सुल्ताना रंगरेज (गवार) तथा सलाहकार मंडल सदस्य के रूप में शंभू लाल टांक (केलवाड़ा), ललित श्रीमाली (केलवाड़ा), ललित आमेटा (केलवाड़ा), तुलसीराम मेघवाल (वरदडा़), सत्यनारायण नागौरी (केलवाड़ा), राधेश्याम राणा (रिछेड़),मुरलीधर शर्मा (भवानी की भागल), मुकेश सोनी (धोरण), राजकुमार शर्मा (मोरचा), दल्ला राम भील (बनोकड़ा) को सर्व सहमति से निर्वाचित किया गया। 

यह तहसील कार्यकारिणी साकेत साहित्य संस्थान जिला शाखा राजसमंद के नेतृत्व में तहसील कुंभलगढ़ में साहित्य के क्षेत्र  में नवाचार लाने के प्रयास के साथ ही तहसील के प्रत्येक गांव के साहित्य प्रेमियों को साहित्य संस्थान से जोड़कर  सभी साहित्य अनुरागियों को जिला शाखा के मुख्य पटल पर लाने का कार्य सभी मिलकर करेंगे।

Next Story