जीएसएस चुनाव में सीसीबी के पूर्व चेयरमैन को करारी शिकस्त
भीलवाड़ा | ग्राम सेवा सहकारी समिति के प्रथम चरण के चुनाव में सरदारनगर के वार्ड दो से पूर्व सीसीबी चेयरमैन भंवरु खां कायमखानी चुनाव हार गए उन्हें भाजपा समर्थित उम्मीदवार द्वारा भारी शिकस्त दी गई गुरुवार को मतगणना में पूर्व चेयरमैन को मात्र 8 वोट मिले उनके सामने भाजपा समर्थित उम्मीदवार कल्याण कुमावत ने चुनाव लड़ा उन्हें कुल 20 वोट मिले कुल 34 में से 28 वोट इस वार्ड में डाले गए
सरदार नगर जीसस चुनाव के कुल 12 वार्डों में से भाजपा में 9 में जीत का परचम फहराया कांग्रेस ने मात्र 3 में जीत दर्ज की भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र का पूरी तरह से मजाक बना दिया गया है चुनाव में अनियमिताओं के आरोप से कांग्रेस कि बोखलाट नजर आ रही है उन्होंने कहा कि सहकारिता चुनाव में आधे से अधिक सीटें जीतकर भाजपा जिले में बोर्ड बनाएगी | भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 2 दिन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने सीसीबी के पूर्व चेयरमैन भंवरु खान द्वारा अपना नाम बनेड़ा तहसील के सरदारनगर ग्राम सेवा सहकारी समिति में सदस्य के रूप में दर्ज होने के बावजूद शाहपुरा तहसील के अरनिया घोड़ा ग्राम सहकारी समिति में सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी कर चुनाव अधिकारी को दबाव में लेकर अपना नाम जुड़वा कर वहां से चुनाव लड़ने के मामले में हुई धांधली को लेकर जिला कलेक्टर तथा सहकारी समितियों के चुनाव प्रभारी अधिकारी अरविंद ओझा से मुलाकात की थीl उल्लेखनीय है कि पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल एवं सहकारी समितियों के चुनाव प्रभारी दिए दस्तावेजों में बताया कि भंवर खान पिता धन्ने खान निवासी भीमपुरा सरदार नगर द्वारा दिनांक 6 सितंबर को सरदार नगर ग्राम सेवा सहकारी समिति में संचालक मंडल सदस्य के रूप में अपना नामांकन वार्ड संख्या 2 से भरा गया था जहां नामांकन पत्र सही पाए जाने पर नारियल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया l लेकिन भंवरु खान ने अपनी हार को देखते हुए शाहपुरा के अरनिया घोड़ा सहकारी समिति के रिकॉर्ड में हेराफेरी करते वे फर्जी सदस्य के रूप में प्रवेश संख्या 386 पर मोहम्मद हुसैन खान पिता भूरे खां के स्थान पर अपना नाम दर्शाते हुए गलत तौर पर नामांकन भर दिया नागरिकों को होने पर चुनाव अधिकारी को शिकायत की लेकिन चुनाव अधिकारी द्वारा मिलीभगत कर दबाव में आकर मतदाता सूची में नाम नहीं होने के बावजूद उसे निर्विरोध घोषित कर दियाl नियमानुसार कोई भी व्यक्ति दो जगह चुनाव नहीं लड़ सकता तथा वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति का 2 स्थान पर नाम नहीं हो सकता l इन सब के बावजूद चुनाव अधिकारी द्वारा मनमानी करते हुए भंवर खान को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जो पूरी तरह से गैरकानूनी और अवैध था भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि सहकारिता के चुनाव में सत्ता के दबाव में अधिकारियों द्वारा मनमानी पूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं तथा भाजपा समर्थित सदस्यों को हराने के प्रयास किए जा रहे है भाजपा सहकारिता चुनाव में चरणवार निर्वाचन में पूर्ण भाग लेगी प्रथम चरण के चुनाव आज 14 सितंबर को हुए द्वितीय चरण के 17 सितंबर तक तृतीय चरण के 20 सितंबर ,चतुर्थ चरण के 24 सितंबर, पंचम चरण के 28 सितंबर को मतदान होंगे सभी की मतगणना मतदान दिवस के 1 दिन बाद व पदाधिकारियों के चुनाव अगले दिन होंगे