पूर्व सीएम राजे सांवलियाजी में आयोजित पीएम की सभा में होगी शामिल

पूर्व सीएम राजे सांवलियाजी में आयोजित पीएम की सभा में होगी शामिल
X

निम्बाहेड़ा। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया 2 अक्टूबर, सोमवार को एक दिवसीय चित्तौडगढ़़ जिले के दौरे पर रहेगी। इस दौरान राजे मेवाड़ के प्रसिद्ध श्रीकृष्णधाम सांवलिया जी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा में भी शामिल होगी।
पूर्व सीएम राजे के ओएसडी फूलचंद पाल द्वारा जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार राजे सोमवार को प्रात: 5 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर 5.50 बजे जयपुर पहुंचेगी, जहां से हेलीकॉप्टर के द्वारा 6.30 बजे चित्तौडगढ़़ पहुंचेगी, यहां से सडक़ मार्ग से श्रीमति राजे श्री सांवलिया जी पहुंचेगी। यहां भगवान श्री सांवलिया जी के दर्शन एवं पूजा अर्चना के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा में शामिल होगी।
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सीएम राजे आमसभा के पश्चात दोपहर 12 बजे श्री सांवलिया जी से रवाना होकर सडक़ मार्ग से पुन: चित्तौडगढ़़ हेलीपेड पहुंचेगी, जहां से वे दोपहर 12.30 बजे बाड़मेर के लिए रवाना होगी।

Next Story