पूर्व विधायक धाकड ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया

X
By - Bhilwara Halchal |14 Nov 2022 7:04 AM
आकोला (रमेश चन्द डाड ) स्थानिय ग्राम आकोला के निकट दो बाइक भिडंत मे एक बालिका सहित पांच लोग घायल हो गए । उंहे उपचार के लिए माडलगड पूर्व विधायक विवेक धाकड ने अपने निजी वाहन से महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुँचाया । धाकड के साथ आकोला सरपच शिव लाल जाट, बडलियास GSS अधिकारी मदन धाकड, पत्रकार रमेश चन्द डाड भी साथ रहें।
Next Story