पूर्व मंत्री कृपलानी ने बंधवाई पूर्व प्रधान मीणा से राखी

पूर्व मंत्री कृपलानी ने बंधवाई पूर्व प्रधान मीणा से राखी
X

निम्बाहेड़ा। भाई बहिन के प्रेम के पवित्र पर्व रक्षा बन्धन के अवसर पर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बुधवार को निम्बाहेड़ा पंचायत समिति की पूर्व प्रधान जसोदा देवी मीणा से गादोला ग्राम पहुंच कर राखी बंधवाई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृपलानी ने समस्त प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों को रक्षा बन्धन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह त्यौहार सभी के जीवन में हंसी, खुशी, उमंग एवं सकारात्मक सोच लेकर आए तथा भाई बहिन के प्यार का अटूट बन्धन बना रहे।
इस दौरान पूर्व प्रधान मीणा ने पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर, नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ को भी राखी बांध कर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान पूर्व प्रधान मीणा के पिता पटेल भवानीराम मीणा सहित उनके परिवारजन मौजूद रहे। पूर्व मंत्री कृपलानी ने गादोला ग्राम के मुख्य चौराहे पर पहुंच कर वहां मौजूद ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर रक्षा बंधन पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर डाडम चंद गायरी, प्रकाश गायरी, कांतीलाल जैन, राधेश्याम मीणा, पारस जैन, अर्जुन शर्मा, नारायण सेन, सुनील कुमावत, चांदमल मीणा, लालूराम सालवी, चतराराम मीणा, बाबूलाल जैन, शंभूलाल गायरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Next Story