निक्की हेली को रनिंग मेट बनाने पर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का बयान; क्या उम्मीदों पर फिरेगा पानी?

निक्की हेली को रनिंग मेट बनाने पर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का बयान; क्या उम्मीदों पर फिरेगा पानी?
X

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 काफी दिलचस्प होने के आसार हैं। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वे निक्की हेली को अपना रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं बनाएंगे। रिपब्लिकन नेता ट्रंप इस चुनाव से पहले मजबूत स्थिति में माने जा रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। इस साल के अंत में अंतिम दौर के मतदान के बाद अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव होगा। ताजा घटनाक्रम में ट्रंप ने निक्की हेली को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने के बारे में अहम बयान दिया है। उन्होंने संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि एक सीनेटर के तौर पर निक्की हेली ठीक हैं, लेकिन उन्हें उपराष्ट्रपति पद का संभावित उम्मीदवार या उनका रनिंग मेट नहीं माना जा सकता। अमेरिकी चुनाव की शब्दावली में उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी को रनिंग मेट कहा जाता है।

क्या ट्रंप ने निक्की हेली की उम्मीदों पर पानी फेरा?
ट्रंप ने कॉनकॉर्ड में एक रैली के दौरान कहा, कुछ बयान प्रत्याशियों की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं, लेकिन वे झूठा दिलासा नहीं दे सकते। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवाएं दे चुकीं निक्की हेली के बारे में ट्रंप ने कहा, पहले मैं उन्हें प्रत्याशी बनाने से इनकार करूं और चुनाव जीतने के बाद कहूं कि उन्हें उपराष्ट्रपति बनाने पर उन्हें गर्व हो रहा है, वे ऐसा नहीं कर सकते।' बता दें कि निक्की हेली रिपब्लिकन खेमे से ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी बन सकती हैं। कॉकस स्तर के चुनाव में हैम्पशायर से ताल ठोक रहीं निक्की ट्रंप के बाद दूसरे नंबर पर रही हैं। इसी सीट से भारतवंशी विवेक रामास्वामी अपना नाम वापस ले चुके हैं।

भारतवंशी उम्मीदवार ने वापस लिया अपना नाम, ट्रंप के भावी सहयोगी बनने क अटकलें
दरअसल, चुनाव से पहले कराए जा रहे सर्वे के आधार पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस रेस में आगे माने जा रहे हैं। भारतवंशी और रिपब्लिकन पार्टी के नेता विवेक रामास्वामी ने भी उनके समर्थन की घोषणा की है। 38 साल के रामास्वामी को ट्रंप के खेमे से उपराष्ट्रपति पद का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है। ट्रंप के बयान को इसका संकेत माना जा रहा है।

Next Story