कोटड़ी के पूर्व सरपंच डिडवानिया को मिली जमानत

भीलवाड़ा बीएचएन। एससीएसटी के एक व्यक्ति को जातिगत अपमानित कर उसके पुश्तैनी भूखंड का कथिततौर पर फर्जी पट्टा जारी करवाने के आरोप में एक दिन पहले गिरफ्तार किये गये कोटड़ी के पूर्व सरपंच जमनालाल डिडवानिया को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
बता दें कि धायलों का खेड़ा निवासी गोपाल पुत्र बंशी लाल की रिपोर्ट पर 30 मई 23 को कोटड़ी पुलिस ने अनिल नायक पुत्र रामेश्वर लाल नायक, निवासी , पूर्व सरपंच जमना लाल डिडवानिया कोटड़ी, सरपंच कान्ता डिडवानिया, सचिव बाबु लाल सुवालका और 10 12 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें परिवादी के भूखंड का फर्जी पट्टा जारी करने, धमकाने, जातिगत अपमानित और मारपीट के आरोप लगाये थे। इस मामले की जांच कर रहे कोटड़ी डीएसपी श्यामसुंदर विश्नौई ने गुरुवार को कोटड़ी के पूर्व सरपंच जमनालाल डिडवानिया को गिरफ्तार किया था। डिडवानिया को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां उनके अधिवक्ता की ओर से जमानत का आवेदन पेश किया गया। न्यायालय ने डिडवानिया को जमानत मुचलकों पर रिहा कर दिया।