विद्यालय के पूर्व छात्रों ने 15 कम्प्यूटर एवं 1 लाख 1 हजार रुपए किए भेट।

विद्यालय के पूर्व छात्रों ने 15 कम्प्यूटर एवं 1 लाख 1 हजार रुपए  किए भेट।
X

 दर्पण पालीवाल नाथद्वारा।विद्या भारती संस्थान राजसमंद द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा में विद्यालय  सत्र 2003 -2004 के पूर्व छात्रों ने विद्यालय के विकास कार्य में सहयोग देने का मन बनाया। पूर्व छात्रों ने वार्षिकोत्सव फाल्गुन 2024 का  आयोजन पर विद्यालय प्रधानाचार्य शंकर लाल पालीवाल को कहा की जिस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर के हम आगे बड़े हे और यही से मिले जीवन रूपी ज्ञान को समझा तो हमारा भी दायित्व बनता हे की हम कुछ इस विद्यालय  के लिए कुछ करे। इसलिए हम सब मित्रो ने तय किया की हम इस विद्यालय के लिए कुछ करे। विद्यालय के पूर्व छात्र ओमप्रकाश दवे ,डॉ विवेक  दवे ने विद्यालय में 15 नये कम्प्यूटर देने की घोषणा एवं सत्र 2003-04 के पूर्व छात्रों ने  1 लाख 1 हजार रुपए का विद्यालय के विकास हेतु भेंट किए। योगेश  नागदा,जयेश राठी,तिलकेश पालीवाल, दीपक भूतड़ा,तरूण स्वर्णकार, आशीष शर्मा, दीपेश धाकड़,मयंक पालीवाल ,निकेश साचियर,जयेश साचियर,मयंक उपाध्याय, निशांत गुर्जर,विशाल गुर्जर,ओम प्रकाश गुर्जर, जय विक्रम सिंह झाला,शुश्रुत पानेरी ,हिमांशु उपाध्याय,ध्रुव तिवारी,कुणाल पुरोहित,अभिषेक शर्मा,हितेश गहलोत आदि ने सामुहिक आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

Next Story