पंजाब नेशनल बैंक में मनाया स्थापना दिवस

पंजाब नेशनल बैंक में मनाया स्थापना दिवस
X


चित्तौड़गढ़। पंजाब नेशनल बैंक ने अपना 129 वां स्थापना दिवस विभिन्न आयोजन के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रताप नगर, किला रोड़ एवं मीरा नगर  स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में आकर्षक सजावट कर कई ग्राहकों की मौजूदगी में केक काटा गया। प्रतापनगर स्थित शाखा में इस अवसर पर आकर्षक सजावट कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैंक प्रबंधक अमित गर्ग, अधिकारी सतीश चुंडावत, पवन कुमार, रविकांत, आशा परिहार आदि द्वारा ग्राहकों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मौजूद बैंक के ग्राहक अनिल कुमार माथुर, सुरेश गुरनानी, जगदीश सुखवाल, बलवंत सिंह सिसोदिया, श्याम धाकड़ आदि ने बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत कर बैंक द्वारा तत्परता से की जा रही सेवाओं की सराहना की गई। बैंक प्रबंधक अमित गर्ग एवं बैंक अधिकारी सतीश चुण्डावत ने ग्राहकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं, जमाओं बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा एवं लॉकर सुविधा, आवास ऋण, कार ऋण, व्यक्तिगत ऋण, मोर्गेज ऋण एवं केसीसी ऋण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैंक अधिकारी चुण्डावत ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में प्रतापनगर बैंक का शुद्ध लाभ 5 करोड़ रूपए रहा, एवं इसका व्यवसाय 220 करोड़ रूपए तक पहुुंच चुका है। 
 

Next Story