विकास कार्यो का किया शिलान्यास व उद्घाटन
चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने नेतावल महाराज में लगभग 11 करोड की लागत के शिलान्यास व उद्घाटन किए, जिसमे जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत निर्मित पेयजल टंकी शिवगढ़ - चंद्रपुरा एवं बैजनाथिया का उद्घाटन, डीएमएफटी मद से स्वीकृत सड़क शिवगढ़-चंद्रपुरा-नेतावल महाराज, बैजनाथिया-रामपुरा-घोसुंडा खेड़ा तक, मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत सड़क बैजनाथिया से गाडरी खेड़ा तक, सीएसआर मद से समुदायिक भवन नेतावल महाराज, डीएमएफटी मद से नेतावल महाराज में खेल स्टेडियम का भूमि पूजन, डीएमएफटी मद से अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि नेतावल महाराज एवं राउमावि बैजनाथिया का शिलान्यास, श्मशान विकास कार्य नेतावल महाराज का भूमि पूजन किया। जाड़ावत ने कहा कि वर्तमान में 4 सालो में राज्य सरकार ने यहां पर 9 महाविद्यालय खोल दिए जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ने के लिए जाने वाले युवाओं को यहीं पर पढ़ने की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर त्रिलोकचंद जाट, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष विक्रम जाट, राजदीप सिंह राणावत, महावीर सिंह, दिनेश भोई, हीरालाल जाट, प्रीतम कंवर, सत्यनारायण सेन, लाल सिंह, खुमान सिंह, सुरेंद्र सिंह, पिंटू पुरबिया, दिगपाल सिंह, सुशीला कंवर, डालू जटिया, देव भील, मिट्ठू लाल गाडरी, राजू लाल तेली, पप्पू जाट, शांति बाई जाट, लेहरू गुर्जर, ओमप्रकाश जटिया सहित कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।