विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के अमरपुरा में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने 15 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर मोडिया महादेव में जनसभा को संबोधित किया। जाड़ावत नेे कहा कि विधानसभा क्षेत्र के घाटा क्षेत्र का विकास कांग्रेस राज में हुआ है, यहां ऊर्जा सड़क शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में स्वर्णिम विकास कार्य कराए है। घाटा क्षेत्र में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए। आगामी सरकार आने पर तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खोल दिए जाएंगे। सड़कों का जाल बिछाकर गांव गांव आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है। महिला सशक्तिकरण और डिजिटल डिवाइड को कम करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत एक करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की गई है। अब तक 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दे चुके हैं। इसके बाद सभी एक करोड़ महिलाओं को गारंटी कार्ड दिया जाएगा, इससे वे आने वाले समय में सरकार से आसानी से स्मार्टफोन ले सकेंगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से वंचित परिवारों को मुफ्त राशन किट दिये जाएंगे। वहीं उन लोगों को भी किट मुहैया करायी जायेगी, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं और जरूरतमंद हैं। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, अनिल सोनी, रणजीत लोट, मोहन सिंह भाटी, श्यामलाल ढोली, गोपाल कलाल, रघुवीर सिंह, मोहनलाल धाकड़, देवीलाल धाकड़, किशोर धाकड़, शैतान सिंह, गंगाराम पटेल, लादूलाल धाकड़, गोवर्धन लाल धाकड़, भोली राम धाकड़, शंकर लाल उंदरी, चुन्नीलाल गुर्जर, नरेश सोनी, मनीष बगैरिया, मुकेश धाकड़, बोथ लाल धाकड़, बद्रीलाल धाकड़, प्रकाश, हिम्मत धाकड़, हजारीलाल धाकड़, बद्री लाल धाकड़, गोपाल धाकड़, नारायण खेता सहित अन्य लोग मौजूद थे।