41 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन
चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोसुंडा में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने 41 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। जाड़ावत ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यदि राजस्थान प्रदेश में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो घोसुंडा में अगली बार स्वास्थ्य एवं तकनीकी के क्षेत्र में बड़ा फोकस रहेगा। घोसुंडा में कॉलेज खुलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। 30 बीघा जमीन आवंटित कर उसका शिलान्यास हुआ शीघ्र ही भव्य बिल्डिंग बनकर तैयार होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में विकास का इतिहास बन गया है। राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत, राबाउप्रावि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में क्रमोन्नत घोसुण्डा बाँध का पानी घोसुण्डा तालाब में डालने का कार्य, सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, खेल स्टेडियम, इन्दिरा रसोई स्वीकृत, एकलव्य ज्ञान केन्द्र, सतपुड़ा रोड़ पर पुलिया स्वीकृति, घोसुण्डा डेम से घोसुण्डा गाँव तक डामरीकरण रोड़ निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम में रणजीत लोट, राजदीप सिंह राणावत, मोहन सिंह भाटी, दिनेश भोई, डालचंद, मुकेश खटीक, रतनलाल भोई, दिनेश पुरबिया, गोपाल लाल कुमावत, विनोद सोनी, तुलसीराम रेगर, किशन रेगर, रामचंद्र प्रजापत, कालूराम प्रजापत, लियाकत बेग, अजीज बेग, इरशाद बेग, मोहनलाल खटीक, गोपाल नायक, हरिश नायक, शंकर लाल लोधा, श्यामलाल जीनगर, कैलाश जीनगर, शंभू नाथ, राजेश काबरा, ओम प्रकाश काबरा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्राम वासी मौजूद रहे।