केलझर महादेव की चार दिवारी कार्य का किया शिलान्यास
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षैत्र के केलझर महादेव की मुख्य चारदिवारी निर्माण कार्य का मंगलवार को क्षैत्रीय विधायक चंद्रभानसिंह आक्या द्वारा शिलान्यास किया गया। केलझर महादेव की मुख्य चार दिवारी गत वर्ष बारिश में ढह गई थी। इस पर विधायक आक्या द्वारा विधायक मद से इस चारदिवारी निर्माण हेतु राशी स्वीकृत की गई। मंगलवार को केलझर महादेव में विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, भंवरसिंह, रामेश्वरलाल धाकड़, शिवलाल शर्मा, आदित्यवीर सिंह, ज्ञानेश्वर पुरी, गोविन्दसिंह, भेरूलाल कुमावत, ताराचंद गुर्जर, रतनलाल गुर्जर, लालसिंह भाटी, गोवर्धनसिंह भाटी, कृष्णपाल सिंह, बगदीराम गाडरी, कालुलाल कुमावत, हरिओम वेष्णव, केसरसिंह, मंजूदेवी, घीसुलाल चारण, भरत जैन, नाहर सिंह, आशाराम जाट, बगदीराम धाकड़, भोपाल सिंह, सागर गुर्जर, किशन शर्मा आदि उपस्थित थे।