कक्षा कक्ष निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने यूआईटी द्वारा कीर खेड़ा राउप्रावि संगम मार्ग में 30 लाख रुपये की लागत से बनाये जाने वाले दो नए कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। अधिशासी अभियन्ता रमेशचन्द्र बलाई ने बताया कि कीर खेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संगम मार्ग मे बच्चो को अध्ययन मे सहूलियत देने के लिए जाड़ावत की अनुशंषा पर यूआईटी द्वारा 2 कमरे एवं टायलेट ब्लॉक का निर्माण करवाया जावेगा तथा यह कार्य आगामी 3 से 4 माह मंे पूर्ण कर लिया जावेगा। जाड़ावत ने कहा कि नए कक्षा कक्ष बनने से अध्ययन कार्य में सहूलियत होगी, राजस्थान सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कटिबद्ध है, शिक्षा ग्रहण करना हर व्यक्ति का अधिकार है, शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है सभी क्षेत्र के बच्चों को अब शिक्षा लेने के लिए बाहर नहीं जाना होगा इसके लिए जिले को 9 कॉलेज दिए है। इस अवसर पर सभापति संदीप शर्मा, शहर काँग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, बालमुकुंद मालीवाल, प्रदेश काँग्रेस सचिव रणजीत लोठ, पार्षद कन्हैयालाल माली, बृजकिशोर स्वदेशी, राजेन्द्र मूंदड़ा, कमल गुर्जर, दिनेश जायसवाल, संदीप सिंह, शैलेंद्र शक्तावत, राजू खटीक, राजेश सरगरा, अहसान पठान, नवरतन जीनगर, तेजमल भोई, प्रांजल गर्ग, शंभुलाल प्रजापत, नन्दलाल कीर, जीतू कीर, श्यामलाल, देवेंद्र प्रजापत, नंदलाल माली, आदित्य भोई, रतन, मोहिल, रामलाल तेली, लक्की तेली, अभिषेक राठोड़, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों सहित वार्डवासी मौजूद रहे।