सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास
चितौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा शहर के वार्ड नंबर 19 में एक करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का गुरुवार को राजस्थान प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा द्वारा शिलान्यास किया गया। आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर वासियों के सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु शहर के सभी क्षेत्रों में सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया, इसी क्रम में मीठा राम जी का खेड़ा के पास 4150 वर्ग फीट भूमि पर एक करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। सामुदायिक भवन के भूतल पर एक बड़े हॉल तथा शौचालय स्नानागार का निर्माण करवाया जाएगा तथा शेष क्षेत्र में एक सुंदर उद्यान विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही इसके प्रथम तल पर 4 कमरों का निर्माण करवाकर वहां भी शौचालय स्नानागार का निर्माण करवाया जाएगा। जाड़ावत ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहरवासियों के हित में अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं उसी क्रम में इस सामुदायिक भवन का शिलान्यास हुआ है। यह सामुदायिक भवन क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी एवं लाभकारी होगा। उन्होंने सामुदायिक भवन का नाम भगवान रामदेव सामुदायिक भवन रखने की घोषणा की। इस दौरान पार्षद सुमंत सुहालका, अनिल सोनी, विक्रम जाट, पार्षद रेखा आदीवाल, अमानत अली, रणजीत लोट, विजय चौहान, विजय चौधरी, सुशील जटिया, देवराज साहू, अशोक वैष्णव, मोहम्मद यूसुफ, कन्हैया लाल माली, गौस मोहम्मद, नगेंद्र सिंह राठौड़, संदीप सिंह, नरेश धाकड़ सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।