स्टेडियम मंे निर्माण कार्यो का किया शिलान्यास

स्टेडियम मंे निर्माण कार्यो का किया शिलान्यास
X


चित्तौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा शहर के सुभाष चैक के नजदीक स्थित गोराबादल स्टेडियम के विकास एवं नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत के मुख्य आतिथ्य, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता, सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, प्रेमप्रकाश मूंदडा, शहर काग्रेंस अध्यक्ष अनिल सोनी, क्षैत्रीय पार्षद अमानत अली एवं हेरीटेज जोन अध्यक्ष बालमुकन्द मालीवाल के विशिष्ठ आतिथ्य मे सम्पन्न किया गया। आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद द्वारा इस स्टेडियम को भव्य तरीके से नवनिर्माण एवं विकसित किया जावेगा, जिस पर 4 करोड 58 लाख 75 हजार रू. व्यय किये जावगे। इस दौरान यूनिटी स्पोर्टर्स क्लब के सदस्यो ने स्टेडियम के विकास एवं नवनिर्माण के लिए उपस्थित अतिथियो का माल्यार्पण कर उपारना ओठाकर स्वागत किया। वही मुख्यमंत्री अषोक गहलोत द्वारा दुर्ग स्थित नीलकंठ महादेव वन क्षैत्र के विकास के लिए 1 करोड रू. की राशि स्वीकृत करने पर जाडावत को नीलकंठ महादेव की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान पार्षद देवराज साहू, विजय चैहान, अशोक वैष्णव, रणजीत लोठ, टिन्कू धामानी, रामगोपाल लौहार, कुसुमलता मीणा, नवीन तंवर, नगेन्द्रसिंह, सुरेन्द्रनाथ योगी, संदीपसिंह, राजेश सोनी, गोपी खटीक, मनीष मीणा सहित काग्रेंस जनप्रतिनिधि, शहर के प्रबद्व नागरिक एवं खिलाडी उपस्थित थे।
 

Next Story