11 करोड़ लागत की योजनाओं का जालमपुरा में शिलान्यास व उद्घाटन

11 करोड़ लागत की योजनाओं का जालमपुरा में शिलान्यास व उद्घाटन
X

च‍ित्‍तौड़गढ़। 11 करोड़ लागत की योजनाओं का जालमपुरा में शिलान्यास एवं उद्घाटन, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने गिनवाईं सरकार की उपलब्धि कहा विधि महाविद्यालय खुलने विद्वान भावी पीढ़ी के लिए लाभ मिलना सुनिश्चित हो गया है।

राजस्थान में गहलोत सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में विकास योजनाओं का अनेकों शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया. इस दौरान 8 नए कॉलेज आईटीआई महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय स्कूलों के कायाकल्प, सड़क निर्माण जैसे कार्यों की शुरुआत बड़ी संख्या में की गई है: राज्यमंत्री जाड़ावत

राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि राज्य सरकार गांवों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार कर ग्रामीणों को हर संभव राहत प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है क्षेत्रवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल तथा सिंचाई के क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं का योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है ताकि क्षेत्र की वर्तमान आवश्यकताओं के अलावा भावी पीढ़ियों के लिए भी इनका लाभ सुनिश्चित किया जा सके । ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गुड गर्वनेंस को प्राथमिकता में रखते हुए विकास के पहिए को गति प्रदान करने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेकर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार करने के साथ-साथ आमजन को विभिन्न कल्याणकारी योजना के माध्यम से लाभांवित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश सहित चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहर एवं  ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में सडक निर्माण के कार्य किए जा रहे है। इन सड़कों के निर्माण होने से क्षेत्र में आवागमन के साथ-साथ विकास को बढ़ावा मिलेगा।  वे शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पंचायत जालमपुरा में 11 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों के उदघाटन एवं शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक चंद जाट ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम  जाट जालमपुरा सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह जाट ने गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। राज्यमंत्री का जुलूस निकालकर बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। सभा स्थल पर राज्यमंत्री जाड़ावत ने शुक्रवार सांय को चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जालमपुरा में 11 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे राजकीय विधि महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ जिला चित्तौड़गढ़ का भूमि पूजन, खोर से ओरडी सड़क शिलान्यास, सामुदायिक भवन मीणों का कंथारिया शिलान्यास, सामुदायिक भवन ओरडी शिलान्यास, सेमलिया से मीणों का कंथारिया सड़क शिलान्यास किया गया।

प्रवक्ता ने बताया की इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोकचंद्र जाट,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,विक्रम जाट,मंड़ल अध्यक्ष कालू राम जाट, ऋतुराज सिंह शक्तावत अर्जुन रायका,सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह जाट, लहरू लाल पूर्व सरपंच, रामस्वरूप बिलोदा,सुरेश पुनिया,अविनाश जाट पाटनीया शंकर गुजर ईकाई अध्यक्ष ,रामसिंह खोर,किशन गाङरी,नन्दकिशोर वैष्णव, सुनीलनाथ,मनोहर सिंह ओरङी,भगतसिंह बिलोदा,मनोहर हेमार,रामनारायण जालमपुरा,गणेश मीणा,भेरूलाल सालवी,बालू लाल भील, मौजूद रहे संचालन महेंद्र शर्मा ने किया।

Next Story