बहुप्रतीक्षित एनएच - 76 से भूतिया खुर्द सड़क का शिलान्यास

बहुप्रतीक्षित एनएच - 76 से भूतिया खुर्द सड़क का शिलान्यास
X


चित्तौड़गढ़, । नाहरगढ़ ग्राम पंचायत के भूतिया खुर्द भूतिया कला के नेशनल हाईवे संख्या 76 से संपर्क सड़क का शिलान्यास गुरुवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री   सुरेंद्र सिंह  जाड़ावत ने किया। हाईवे अंडरपास में पानी भरने से परेशान ग्रामीणों द्वारा राज्य मंत्री  जाडावत से सड़क निर्माण की मांग की गई थी, जिस पर राज्य मंत्री द्वारा डीएमएफटी फंड से उक्त सड़क को मंजूरी दिलाकर 50 लाख की लागत में उक्त सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।  इस अवसर पर सहकारी समिति अध्यक्ष भेरूलाल जाट ,सहकारी समिति उपाध्यक्ष हरलाल जाट, महात्मा गांधी दर्शन समिति के संयोजक अशोक लड्ढा व विभाग के एईएन, जेईएन सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story