अनोपपुरा रोड़ से भचेरड़ी वाया जावदिया नया डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
X
By - Bhilwara Halchal |4 April 2023 2:26 PM GMT
चित्तौड़गढ़ । मिसिंग लिंक योजनान्तर्गत स्वीकृत 139.98 लाख की लागत से बनने वाले अनोपपुरा रोड़ से भचेरड़ी वाया जावदिया नया डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को बेंगू विधायक श्री राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने किया। इस अवसर पर अनोपपुरा सरपंच गोपाल रेगर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।CV
Next Story