एक करोड़ की लागत से बनी सड़क का शिलान्यास
X
By - piyush mundra |16 March 2023 1:11 PM GMT
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेहनवा में 1 करोड़ की लागत से 2 किमी रघुनाथपुरा पचतोली सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यख सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के आतिथ्य में आयोजित किया गया। जाड़ावत ने कहा कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में चहुंमुखी विकास हुआ है। बजट घोषणा में राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी तथा व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं से आज के ग्रामीण परिवेश मेें रह रहे हर तबके के व्यक्ति को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, कालूलाल जाट, भंवरलाल भील, भेरूलाल सुथार, भगवत सिंह, प्रवीण जाखड़, इंद्र सिंह, रमेश जाट, उदयराम जटिया, अशोक पुनिया, कान सिंह, जमनालाल सेन, रतनलाल जाट, सुनील जाट, प्रभु गुर्जर, संजय सेन सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
Next Story