दिल्ली-वैष्णों देवी ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नही, सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे
दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर प्रवेश करने से पहले ट्रेन नंबर-04078 के कोचिंग रैक के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे नई दिल्ली से देश के अलग अलग शहरों के लिए कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। इससे यात्रियों को स्टेशनों पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
नई दिल्ली पहुंचने से पहले कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया। इससे भी दूर दराज से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। खासी मशक्कत के बाद डिब्बों को पटरी पर लाया जा सका।
बृहस्पतिवार शाम 5.50 बजे शिवाजी ब्रिज के नजदीक यह घटना हुई। स्टेशन पहुंचने से पहले श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल (04078) ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान आवागमन करने वाली ट्रेनों को अलग- अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया।
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, सभी कोच खाली थे, इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। हालांकि इस वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। इस वजह से दो घंटे से अधिक देर तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। ट्रेनों की आवाजाही थमने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वे स्टेशन मास्टर से लेकर पूछताछ केंद्र तक के चक्कर लगाते देखे गए।