कार पलटने से नव दम्पत्ति सहित चार घायल
चित्तौड़गढ़। जिले के निकुम्भ थाना क्षेत्र में रेबारियों की ढाणी के पास एक सड़क हादसा घटित हो गया, जिसमें नव दंपत्ति सहित चार लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार निकुंभ निवासी अमित जैन की डूंगला निवासी शेफाली के साथ 4 मई को शादी हुई थी, जो अपने रिश्तेदार विशाल और उसकी पत्नी प्रीति के साथ सावा स्थित भेरुजी के स्थान पर नव दंपत्ति धोक लगाकर पुनः निकुंभ की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो पलट गई, जिससे उसमें सवार चारों लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंच ग्रामीणों की सहायता से घायलों को भदेसर स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
कार डिवाईडर से टकराई, चालक की मौत
भादसोड़ा थानांतर्गत नपानिया गांव के निकट उदयपुर-चित्तौड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार के डिवाईडर से टकराने पर चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी अशोक शर्मा कार से उदयपुर की ओर जा रहे थे, उस दौरान नपानिया गांव के निकट तेज स्पीड मंे कार डिवाईडर से टकरा गई, जिससे कार चालक अशोक शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर भादसोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुुंच मृतक के शव को भादसोड़ा चिकित्सालय के शवगृह मंे रखवाकर परिजनों को सूचित किया।