हाईटेंशन तार में ताजिया सटने से चार की मौत, 10 घायल

हाईटेंशन तार में ताजिया सटने से चार की मौत, 10 घायल
X

बोकारो ,  वार्ता झारखंड में बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको के पास मुहर्रम जुलूस में शनिवार की सुबह ताजिया उठाने के दौरान  हाईटेंशन तार के संपर्क में आकर 4 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दुर्घटना में 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गये. इनमें से छह की हालत गंभीर बतायी जा रही है। आनन-फानन में सभी को बोकारो थर्मल के डीवीसी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बोकारो के बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में भर्ती कराया गया है।
वहीं दूसरी ओर स्थानीय अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने के कारण मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story