पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से चार की मौत, 18 लोग बुरी तरह से झुलसे, देखें तस्वीरों में नजारा

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से चार की मौत, 18 लोग बुरी तरह से झुलसे, देखें तस्वीरों में  नजारा
X

कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी कस्बे के वार्ड नंबर 23 में एक पटाखा फैक्टरी में रविवार को सुबह करीब 11.30 बजे विस्फोट हो गया। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग झुलस गए हैं। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। विस्फोट इतना जबर्दस्त था का इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
विस्फोट के बाद आग लग गई। चार लोगों के मौत और 18 लोगों के फंसे होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य में पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग जुट गए हैं। पटाखे के टुकड़े कई किलोमीटर दूर तक उड़कर पहुंच गए हैं। घटना भरवारी के खलीलाबाद इलाके में स्थित पटाखा फैक्टरी में हुई है। 

Kaushambi Blast News: Explosion in Kaushambi Firecracker Factory Death Toll Injured List

पटाखा फैक्टरी खलीलाबाद के रहने वाले शराफत अली की बताई जा रही है। शराफत अली न्यू रंगोली फायरवर्क्स के नाम से पटाखा फैक्टरी चलाते हैं। हादसे में फैक्टरी मालिक शराफ के एक बेटे के भी मौत की सूचना मिल रही है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने अभी तक कुल चार लोगों के मौत होने की पुष्टि की है। मौके पर एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर भी मौके पर पहुंच गए हैं। एक मृतक शिव नारायण (30)  पुत्र भोलानाथ की पहचान हो पाई है। घायल बबलू पटेल, दीना पटेल, अशोक पटेल, कौशल अली और शराफत अली को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।
Kaushambi Blast News: Explosion in Kaushambi Firecracker Factory Death Toll Injured List

घटना की सूचना पाकर एसपी बृजेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। मौकैे पर एंबुलेंस की कई गाड़ियां भी पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। 
गंभीर रूप से  घायल लोगों को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेजा जा रहा है। पूरा इलाका एंबुलेंस के सायरन से गूंज रहा है।

Kaushambi Blast News: Explosion in Kaushambi Firecracker Factory Death Toll Injured List

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। मलबे में फंसे लोगों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 

Kaushambi Blast News: Explosion in Kaushambi Firecracker Factory Death Toll Injured List

घटना के बाद स्थानीय नेताओं की भीड़ जुट गई है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता, कैलाशचंद्र केसरवानी सहित आदि नेता पहुंच गए हैं। 
Kaushambi Blast News: Explosion in Kaushambi Firecracker Factory Death Toll Injured List

कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया विस्फोट, जिससे लोग दहल गए। धमाका इतना तेज था कि मलबे काफी दूर तक जाकर गिरे। 

Kaushambi Blast News: Explosion in Kaushambi Firecracker Factory Death Toll Injured List

गांव के अमित विश्वकर्मा ने बताया कि 16 लोगों को घायल अवस्था में निकाला है। जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी थी। 

Kaushambi Blast News: Explosion in Kaushambi Firecracker Factory Death Toll Injured List

एडीजी भानु भास्कर मौके पर पहुंच गए हैं। वह अधिकारियों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं। आग को फिलहाल पूरी तरह से बुझा लिया गया है। 

Kaushambi Blast News: Explosion in Kaushambi Firecracker Factory Death Toll Injured List

दर्जन भर से अधिक एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है जो घायलों को अस्पताल पहुंचने में लगी हैं। 

Next Story