चार बदमाश चढ़े हत्थे, चार दर्जन चोरी व लूट की वारदातें खुलीं, पेट्रोल पंप की ज्यादा वारदात

चार बदमाश चढ़े हत्थे, चार दर्जन चोरी व लूट की वारदातें खुलीं, पेट्रोल पंप की ज्यादा वारदात
X

चित्तौड़गढ़ / चोरी और लूट के मामले में मंगलवाड़ थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने करीब 4 दर्जन वारदात करना स्वीकार की ।

पुलिस ने बताया कि मंगलवाड़ पुलिस ने चार संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन किया, जिनसे पूछताछ की, गिरोह ने विशेष तौर पर पेट्रोल पंप से चोरी करना स्वीकार किया। इसके अलावा चोरी और लूट की कई वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने चारों आरोपी देवदा, थाना बड़ीसादड़ी निवासी कन्हैयालाल पुत्र भैरूलाल सुथार , शंभूपुरा निवासी रघुवीर पुत्र छोगालाल तेली, लोठियाना, थाना मंगलवाड़ निवासी देवनारायण उर्फ देवीलाल पुत्र लक्ष्मण तेली और शंभूपुरा निवासी जीवन पुत्र छोगालाल तेली को गिरफ्तार कर लिया। एसपी राजेंद्र गोयल ने बताया कि आरोपियों से तीन बाइक, चुराए गए रुपयों से खरीदी गई कार, सिलिंडर, भट्टियां, माउंट आबू से चुराई गई बड़ी संख्या में जूतियां, दो लैपटॉप, 8-10 एंड्राइड फोन इनके पास होना बताया। आगे की कार्रवाई जारी है।

पेट्रोल पंप पर वारदातें

बोहेड़ा समता पेट्रोल पंप से 23 अप्रैल को 1 लाख 83 हजार चोरी की है। सांवलिया जी पेट्रोल पंप से 30 मई को 1 लाख और 10 ऑयल के डिब्बे चोरी की है। इसी तरह गणपति फिलिंग स्टेशन पर 9 मार्च को 16 हजार, एस्सार पैट्रोल पंप बांसल में 24 हजार 600 रुपए, पदमपुरा पेट्रोल पंप से 25 हजार व मोबाइल, केशव फिलिंग स्टेशन भादसोड़ा से 24 हजार रुपए, आशापुरा फिलिंग स्टेशन भदेसर से 5 हजार रुपए, सोनी फिलिंग स्टेशन से टेबलेट, मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन से 25 हजार रुपए चोरी।

गहने, फोन भी लूटे

आरोपियों ने नारायणपुरा रोड से लड़की का सोने का मंगलसूत्र, जावरा रोड से बाइक चालक को रोककर सोने की मादलिया, कपड़े, 13 हजार नकद और मोबाइल, विजयनगर, जिला अजमेर से बाइक चालक को रोककर मोबाइल व सोने का लॉकेट, शनि महाराज, थाना कपासन रोड पर पर्स छीनकर 4 हजार और मोबाइल, बस्सी रोड से बाइक चालक को रोककर बाइक तोड़ी और मोबाइल व रुपए लूटे, चित्तौड़गढ़ सदर से एक पिकअप लूटी जिसमें शिमला मिर्च भरी थी, पिकअप गाड़ी को निंबाहेड़ा बेच दी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके अलावा आरोपियों ने मांगरोल निंबाहेड़ा रोड पर बाइक चालक से एंड्रॉयड मोबाइल और रुपए छीने।

जूते चोरी कर बेचे

आरोपियों ने माउंट आबू से 110 जोड़ी जूते चोरी कर गंगरार में बेचे। ईमित्र डूंगला से लैपटॉप और 40 हजार, थाना बड़ीसादड़ी से सात गेहूं के कट्टे, अलसी के दो कट्टे और 25 हजार की मोटर चोरी, गंगरार से शराब के ठेके से 20-22 कार्टून शराब, सांवलिया जी में दुकान के ताले तोड़कर खिलौने चोरी, होड़ा चौराहा से मोटरसाइकिल, भादसोड़ा से मोटरसाइकिल, रतन पैलेस सांवलिया जी से मोटरसाइकिल, बड़ीसादड़ी से किराना का सामान, गैस की टंकी, मोटर पार्ट्स, मंडफिया के दुकान से ताले तोड़कर गैस की टंकी और चाइनीस आइटम, आवरी माता की दुकान के ताले तोड़कर गैस की टंकी और दो भट्टी, थाना शंभूपुरा से बकरे चोरी, बोहेड़ा से 20 हजार चोरी, बोहेड़ा से ही लैपटॉप चोरी की है। आरोपियों ने यह भी बताया कि 20-22 जगहों के पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरा के बिना रुपए भाग गए और 10-12 राहगीरों के मोबाइल भी चोरी की।

Next Story