कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण चार महीने के लड़के की मौत
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई हैं। लेकिन इसी बीच आर्थिक राजधानी से एक दुखद खबर सामने आई, जहां महामारी की चपेट में आने से एक चार महीने के बच्चे ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण चार महीने के लड़के की मौत हो गई। शहर में कोरोना से जान गंवाने वालों में इतने कम उम्र के मरीज की मौत अब तक नहीं हुई थी।
मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस के 16 नए मरीज मिले, जबकि राज्यभर में कुछ 39 नए संक्रमित मिले। महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक कुल 120 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि इस अवधि में मुंबई में 26 संक्रमितों ने दम तोड़ा हैं। कोविड-19 उत्पन्न करने वाले SARS-CoV-2 वायरस ने दुनिया भर में बड़े पैमाने पर बच्चों को अपनी चपेट में लिया है।
मालूम हो कि मुंबई में जुलाई 2022 में डाउन सिंड्रोम और हृदय रोग से पीड़ित एक नौ महीने की बच्ची की कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई थी।