भीलवाड़ा बीएचएन । भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के केस अब लगातार सामने आने लगे हैं। गुुरुवार को चार नये केस मिले हैं। इनमें 50 साल की महिला व 22 साल का युवक भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इनमें से तीन शहरी क्षेत्र और एक ग्रामीण इलाके का निवासी है। वहीं दो लोग जयपुर से लौटकर आये हैं। बता दें कि एक दिन पहले 3 साल के मासूम सहित 9 लोग पॉजिटिव आये थे।
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में गुरुवार को चार लोग पॉजिटिव आये। इन सभी में आईएलआई सिम्टम्स थे। इनमें से तीन ने वैक्सीन की दोनों, जबकि एक ने एक डोज लगा रखी है।
संक्रमितों में चपरासी कॉलोनी का 22 साल का युवक, कोटड़ी का 41 वर्षीय ग्रामीण, सुभाषनगर की 50 वर्षीय महिला और सांगानेर का 43 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। सांगानेर व कोटड़ी के दोनों व्यक्ति जयपुर से लौटे हैं, जबकि दो अन्य की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री सामने नहीं आई है।