अमरोहा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार की मौत

अमरोहा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार की मौत
X

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार पांचों लोग उछलकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में आठ व सात वर्ष की दो बच्ची और एक महिला (35) और बाइक चालक की मौत हो गई।अमरोहा जिला स्थित सैदनगली थानाक्षेत्र में संभल-हसनपुर मार्ग पर उझारी के नजदीक निकाय चुनाव में लगी सेक्टर मजिस्ट्रेट लिखी कार ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार संभल के दंपती व दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों को हसनपुर सीएचसी में रखवा दिया। हादसा जिस बोलेरो से हुआ, उसमें मतपेटिया रखीं हुई थीं। हालांकि, कार में मतपेटियां होने की बात की अधिकारी पुष्ट नहीं कर रहे हैं।

ये हादसा बृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे उझारी के नजदीक हुआ। हसनपुर से बाइक पर सवार होकर संभल के एचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव सेबड़ा निवासी 40 वर्षीय फूल सिंह अपनी पत्नी पूनम (35) व तीन बच्चों के साथ संभल की तरफ जा रहे थे। जैसे ही बाइक उझारी के नजदीक पहुंची तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। 

 

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार पांचों लोग उछलकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में आठ व सात वर्ष की दो बच्ची और एक महिला (35) और बाइक चालक की मौत हो गई। 

 

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शवों एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर भिजवा दिए। वहीं हादसे में एक साल का बच्चा घायल हुआ है। डॉक्टर गुम चोट होने की बात कह रहे हैं। जिस कार से हादसा हुआ, उस कार पर सेक्टर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है। 

 

माना जा रहा है कि ये कार निकाय चुनाव में लगी हुई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेताभ भास्कर ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट कौन हैं और वह कार में थे या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है।

 

मतपेटियों को दूसरी कार में रखवाकर भिजवाया स्ट्रांग रूम
उझारी में संभल मार्ग पर जिस कार से चार लोगों की मौत हुई। उस कार में मतपेटियां रखी हुईं थीं। बताते हैं कि निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद मतपेटियां सैदनगली नगर पंचायत से हसनपुर स्ट्रांग रूम में रखने के लिए जा रही थीं। लेकिन रास्ते में ही बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। जैसे ही अधिकारियों को हादसे की जानकारी मिली तो सूचना मिलते ही एसडीएम अशोक कुमार शर्मा और सीओ श्वेताभ भाष्कर मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में कार से मतपेटियां निकालकर दूसरी कार में रखवाई गईं और उन्हें सकुशल स्ट्रांग रूम भिजवाया गया। हालांकि अधिकारी कार में मतपेटियां होने की बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। सीओ श्वेताभ भाष्कर का कहना है कि कार में मतपेटियां रखी हुई थीं या नहीं। इसकी जानकारी नहीं है।

Next Story