चार शूटर अजमेर में गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर और नेता को मारने का था प्लान

विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान पुलिस सक्रिय है। इसका उदाहरण अजमेर में देखने को मिला। शनिवार को पुलिस ने शहर में वारदात की फिराक में भरतपुर से आए चार शूटरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
अजमेर के कुंदर नगर से 7 पिस्टल और 82 कारतूस के साथ इन शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये सभी बदमाश नेता, व्यापारी और हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने के लिए यहां आए थे। इस पूरे घटनाक्रम के मास्टर माइंड वरूण चौधरी और आकाश सोनी हैं। इन्होंने दस लाख रुपये में बदमाशों को सुपारी दी थी। आकाश गिरफ्त में है और वरूण को पुलिस तलाश कर रही है। वहीं, चारों शूटरों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, ये बदमाश किसकी हत्या करने आए थे, पुलिस ने उसके नाम का खुलासा नहीं किया है।
एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि शुक्रवार शाम मुखबिर के जरिए कुंदन नगर इलाके में कुछ बदमाशों के रुके होने की सूचना मिली थी। वे हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा, व्यापारी और एक राजनेता की रेकी कर हत्या करने की फिराक में थे। सूचना पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने कुंदन नगर इलाके की घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें कपिल कुमार (28) पुत्र रामवीर सिंह जाट, विजय उर्फ विक्की (20) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, सौरभ (20) पुत्र बीरबल जाट और अभिषेक (20) पुत्र महावीर सिंह जाट निवासी भरतपुर शामिल हैं।
