रीट 2021 में चिंतन एकेडमी के चार स्टूडेंट्स का अंतिम रूप से चयन, 16 से शुरू होंगे नए बैच, रजिस्टे्रशन जारी

रीट 2021 में चिंतन एकेडमी के चार स्टूडेंट्स का अंतिम रूप से चयन, 16 से शुरू होंगे नए बैच, रजिस्टे्रशन जारी
X

भीलवाड़ा आकाश गढ़वाल
सिंधुनगर में गुरुद्वारा के सामने स्थित चिंतन एकेडमी के चार स्टूडेंट्स का रीट 2021 में अंतिम रूप से चयन हुआ है। अब एकेडमी में 16 मई से विभिन्न कंपीटिशन्स के नए बैच शुरू होने जा रहे हैं। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चालू हैं।
एकेडमी के डायरेक्टर मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि चिंतन एकेडमी में हाई क्वालिफाइड फैैकल्टी स्टडी में गाइडेंस देते हैं और स्टूडेंट्स को बेसिक से हाई लेवल तक की स्टडी करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि आजकल कंपीटिशन का जमाना है और हम स्टूडेंट्स को सिखाते हैं कि उन्हें इसमें सफलता पाने के लिए किस तरह को खुद प्रिपेयर करना है। शर्मा ने बताया कि रीट 2021 में चिंतन एकेडमी के राजवीर गुर्जर, मीनल डीडवानिया, ओमप्रकाश कुमावत और अनुराधा सिघवाल का अंतिम रूप से चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि 16 मई से एकेडमी में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ग्रेड टीचर, बीएसटीसी, पीटीआई, रीट और पीटीईटी के नए बैच शुरू होने जा रहे हैं। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।

Next Story