सांस नली में फंसने से चार साल की बच्ची की मौत
लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में मूंगफली का दाना सांस नली में फंस जाने से चार साल की बच्ची की मौत हो गई। उधर, पलिया के स्टेशन मार्ग पर स्थित प्राइवेट क्लीनिक पर रोते-बिलखते बच्ची के परिजन का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें परिजन चिकित्सक द्वारा बच्ची को न देखने पर जान चली जाने की बात कह रहे हैं।
संपूर्णानगर की मिल रोड निवासी अहमद अंसारी की चार वर्षीय पुत्री परी रविवार सुबह नौ बजे घर में मूंगफली खा रही थी। बताया जाता है कि मूंगफली खाने के दौरान दाना सांस नली में फंस गया। जब परी को सांस लेने में दिक्कत हुई तो वो उसे लेकर कस्बा के एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे, लेकिन वहां से पलिया रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर पलिया के स्टेशन रोड स्थित निजी क्लीनिक पर पहुंचे। यहां चिकित्सक नहीं थे।
क्लीनिक के स्टाफ ने जब बच्ची को देखा तो उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन वहीं रोने-बिलखने लगे। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ। चिकित्सक द्वारा बच्ची को न देखे जाने से उसकी मौत की खबर की बात सामने आई, जबकि डॉक्टर ने इसे खारिज किया है।
जो चीज थी पसंद वहीं बन गई मौत का कारण
परिजनों ने बताया कि चार वर्षीय परी को मूंगफली काफी पसंद थी। लेकिन उसकी पसंदीदा चीज ही उसकी मौत का कारण बन गई। मौत की खबर सुनकर मां यादरा खातून, दादी समेत अन्य परिजन का हाल बेहाल हो गया। परिजन के साथ ही आसपास के लोग भी परी की मौत से गमजदा दिखाई दिए।