Foxconn ने दिया झटका, वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर बनाने की डील तोड़ने का ऐलान
नई दिल्ली:
इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र की दिग्गज फॉक्सकॉन ने भारतीय ग्रुप वेदांता के साथ लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये के सेमीकंडक्टर ज्वॉइंट वेंचर से बाहर होने की बात कही है. सेमीकंडक्टर(चिप) प्लांट से बाहर निकलने के लिए फॉक्सकॉन ने कोई कारण नहीं बताया है. फॉक्सकॉन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि फॉक्सकॉन वेदांता की पूरी तरह मालिकाना हक वाली कंपनी ने अपना नाम हटाने को लेकर काम कर रही है. कंपनी ने कहा कि उसने वेदांता के साथ ज्वाइंट वेंचर को लेकर अब अब आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है. मेटल से लेकर ऑयल तक के कारोबार में शामिल वेदांता ने पिछले साल फॉक्सकॉन के साथ एक समझौते पर साइन किये थे. इसके तहत गुजरात में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले प्रोडक्शन प्लांट बनाया जाना था.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से ये खबर सामने आई है. ताइवान की हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप फॉक्सकॉन ने कहा, "फॉक्सकॉन का वेदांता यूनिट से कोई संबंध नहीं है. इसके मूल नाम को बनाए रखने के कोशिशों से भविष्य के हितधारकों के लिए भ्रम पैदा होगा.