राम मंदिर में VIP एंट्री के नाम पर फ्रॉड, WhatsApp पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाएं अलर्ट

राम मंदिर में VIP एंट्री के नाम पर फ्रॉड, WhatsApp पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाएं अलर्ट
X

Ram Mandir में दर्शन के लिए VIP एंट्री के नाम पर ठगी होनी शुरू हो गई है. WhatsApp पर लोगों को अनजान नंबर से मैसेज भेजा जा रहा है, इस मैसेज में लिखा दिखेगा आपको कि आप लकी हैं और आपको वीआईपी एंट्री मिलती है. लाखों लोगों को आने वाला ये मैसेज एक स्कैम है, आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप इस तरह के मैसेज से बच सकते हैं.

अयोध्या में राम मंदिर की तैयारियों जोरों-शोरों से चल रही हैं, जहां एक ओर राम भक्त दर्शन के लिए उत्सुक बैठे हैं तो वहीं दूसरी तरफ फ्रॉड करने वाले भी इस मौके का फायदा उठाने में जुट गए हैं. WhatsApp पर लोगों को अनजान नंबर से राम लला के VIP दर्शन कराने के लिए मैसेज आ रहा है.

22 जनवरी का दिन बेहद ही खास है और ठगी करने वाले इसी दिन लोगों को VIP दर्शन करने का झांसा दे रहे हैं. व्हॉट्सऐप पर तीन मैसेज आ रहे हैं, पहले मैसेज में रामजन्मभूमी गृहसंपर्क अभियान.APK लिखा दिख रहा है. ध्यान देने वाली बात यहां पर यह है कि ये मैसेज नहीं बल्कि APK फाइल है, भूल से भी इस फाइल पर क्लिक करने की भूल न करें.

दूसरे मैसेज में आपको लिखा नजर आएगा, Install रामजन्मभूमी गृहसंपर्क अभियान to get VIP Access. इसके अलावा तीसरे मैसेज में लिखा होगा कि बधाई हो, आप लकी है आपको 22 जनवरी के लिए राम मंदिर में दर्शन के लिए वीआईपी एक्सेस मिलता है.कुल मिलाकर ठगी करने वाली इस तरह के मैसेज लोगों को भेज Scam कर रहे हैं, अगर आप एपीके फाइल पर गलती से भी क्लिक कर देते हैं तो आपका फोन हैक हो सकता है और बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है. लाखों लोगों के साथ ये स्कैम हो रहा है, ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.

इस गलती को करने से बचें

  • पहली गलती, अगर आपको भी अगर ऐसा कोई भी मैसेज आता है तो आप लोगों को सबसे पहले तो मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने की गलती नहीं करनी है.
  • दूसरी गलती, ऐसे किसी भी मैसेज को आगे किसी को भी फॉरवर्ड नहीं करना है.
  • तीसरा काम, अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर आए ऐसे किसी भी मैसेज को तुरंत रिपोर्ट कर ब्लॉक कर दें. रिपोर्ट करने के लिए आपको चैटबॉक्स में ऊपर की तरफ राइट साइड में थ्री डॉट मैन्यू पर टैप करना है, इसके बाद आपको More ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहां आपको रिपोर्ट ऑप्शन नजर आ जाएगा.
Next Story