महिला के साथ 69 हजार 998 रुपये का फ्रॉड, ठग ने क्रेडिट कार्ड से दर्ज कर लिये दो सौदे, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के माणिक्य नगर की एक महिला के साथ 69 हजार 998 रुपये का ऑन लाइन फ्रॉड हुआ है। महिला ने इसे लेकर भीमगंज थाने में केस दर्ज करवाया।
भीमगंज पुलिस ने बताया कि माणिक्य नगर निवासी 34 वर्षीया प्रियंका पत्नी अंकित जैन ने थाने में रिपोर्ट दी कि 28 अगस्त को मीशो कंपनी से पार्सल आया, जो अंदर से खाली था। इसे लेकर परिवादिया ने कंपनी के कस्टमर केयर के नंबर गूगल से सर्च करके उस पर फोन किया। फोन पर बातचीत के दौरान कॉल रिसीव करने वाले ने प्रियंका से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई और फिर क्रेडिट कार्ड की फोटो ली । इसके बाद सामने वाले व्यक्ति ने प्रियंका को बातों में उलझाये रखा और चार ओटीपी जनरेट करके उक्त व्यक्ति ने प्रियंका से ओटीपी मांगे, जो प्रियंका ने उसे नहीं दिये। इस दौरान उसने स्वत: ही उस एप्लीकेशन के माध्यम से 2ओटीपी लेकर प्रियंका के क्रेडिट कार्ड पर 19999 व 49999 रूपये के दो सौदे दर्ज कर लिए। प्रियंका को जैसे ही आभास हुआ तो फोन काट दिया और इसी वजह से वो दो ओटीपी नहीं ले पाया । इस संबंध में प्रियंका ने उसी दिन बैंक पोर्टल पर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड पोर्टल व साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा दी थी । 1 घंटे के भीतर क्रेडिट कार्ड और उससे जुड़े सेविंग खाते भी ब्लॉक करा दिये। बैंक कर्मचारियों से निवेदन कर दोनों सौदों को होल्ड करके उन्हें सेटलमेंट करने से रोका, परंतु उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद 31 अगस्त 23 को शाम तक दोनों सौदे सेटल होकर प्रियंका के क्रेडिट कार्ड में बकाया बिल की राशि में दर्ज हो गए । प्रियंका का आरोप है कि इस तरह बैंक की लापरवाही से दोनों सौदे होल्ड न करने के कारण सेटल हो गए, जबकि उन्हें 3 दिन का पर्याप्त समय मिला । पुलिस ने प्रियंका की इस रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।
