लोन के नाम पर की चित्तौडगढ व निम्बाहेड़ा में रूपयों की ठगी कई घरेलु महिला के साथ राशि वसुली 

लोन के नाम पर की चित्तौडगढ व निम्बाहेड़ा में रूपयों की ठगी कई घरेलु महिला के साथ राशि वसुली 
X

चित्तौडगढ  । निधि फाईनेन्स भीलवाडा के कर्मवचारी 3 युवकों ने मिलकर जिसमें से देवेन्द्रसिंह पिता रणजीत सिंह निवासी ग्राम बम्बोरी जिला बुन्दी दुसरा व्यक्ति पुष्पेन्द्र एवं कमलसिंह तीनों ने मिलकर महिलाओं को पचास हजार रूपये का लोन देने का विश्वास जता कर 30 से 40 महिला चित्तौडगढ़ की और निम्बाहेडा से 30 से 35 महिलाओं के साथ ठगी की गयी। चित्तौडगढ़ की कई घरेलु महिलाओं से राशि वसुली की गयी है।  
निधि फाईनेन्स भीलवाडा के 3 युवक कर्मचारी बता कर प्रत्येक महिला से एक हजार रूपये तथा साथ मे आधारकार्ड, पेनकार्ड, बैंक खाते की पासबुक की कोपी साथ ले लिये और कहा कि तुम्हें 50 हजार रूपये का लोन देगें। तथा पेनकार्ड बनाने के नाम पर भी राशि वसुल कर ली है। 
तीन चार दिन बीत जाने के बाद मैने मुल्जिम देवेन्द्र को फोन किया तो मुल्जीम ने लोन देने से इंकार कर दिया तो महिलाओ ने कहा कि लोन नही दे रहे हो तो हमारे एक हजार रूपये वापस लौटा दो तब उसने साफ मना कर दिया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा हमसे गाली गलोच करने लग गया। हमारे द्वारा निम्बाहेड़ा व सदर पुलिस थाना चित्तोडगढ मे रिपोर्ट दी।  
हम सभी महिलाओं के साथ धोखाधडी की है। देवेन्द्रसिंह मोटरसाईकिल पर आता था जिसके वाहन नं. आरजे 08 एसयू 7811 है। 

Next Story