निःशुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर 24 को
निम्बाहेड़ा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा निम्बाहेड़ा नगर मण्डल द्वारा 24 सितम्बर, रविवार को राज्य के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं श्री सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्रीचंद कृपलानी के मार्गदर्शन में गोमाबाई नेत्रालय के श्रीराम कॉलोनी स्थित विजन सेंटर पर निःशुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि गोमाबाई नेत्रालय के श्रीराम कॉलोनी स्थित विजन सेन्टर पर निःशुल्क नेत्र जाँच की जावेगी। जाँच में आँखों में मोतियाबिन्द होने पर नीमच नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन किये जावेगे। उन्होंने नेत्र रोगियों से अपनी आँखों की जाँच हेतु विजन सेन्टर पर 24 सितम्बर, रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आ कर शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया है।