निशुल्क खुशहाली समृद परिवार कार्यशाला 24 से
X
By - Bhilwara Halchal |13 Sept 2022 5:50 PM IST
भीलवाड़ा । श्रीनगर माहेश्वरी सभा, श्री जिला माहेश्वरी सभा, श्रीनगर माहेश्वरी महिला संस्थान, श्री महेश सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क खुशहाल समृद परिवार कार्यशाला 24 से 30 सितंबर तक महेश छात्रावास ,बस स्टैंड के पास आयोजित होगी जीवनविद्या के शोधकर्ता मुख्य वक्ता सुरेंद्र पाल,( एम टेक, आई आई टी मुंबई) द्वारा क्लेस मुक्त, अभाव मुक्त एवं रोग मुक्त परिवार बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की जाएगी
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि सात दिवसीय कार्यशाला में प्रतिदिन 7:30 घंटे कार्यशाला आयोजित होगी जिसमें प्रतिदिन प्रातः 9 से दोपहर 1 व दोपहर 3 से 6:30 बजे तक कार्यशाला आयोजित होगी कार्यशाला में व्यक्ति में घुटन, परिवार में टूटन, समाज में शोषण ,प्रकृति में प्रदूषण समस्या अनेक समाधान एक पर खुले मंच पर चर्चा की जाएगी।
Next Story