निःशुल्क सर्वधर्म आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 27 जून को निम्बाहेड़ा में होगा आयोजित

निःशुल्क सर्वधर्म आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 27 जून को निम्बाहेड़ा में होगा आयोजित
X

निम्बाहेड़ा राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के निर्देशन में समाज एवं निर्धनों की सेवा में लगातार किए जा रहे सेवा कार्यों की कड़ी में संस्था ने एक और पहल की है। हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी मनोहरलाल आंजना ने बताया की संस्था के तत्वावधान में दिनांक 27 जून 2023, भड़ला नवमी(भाल्या नम) को निशुल्क सर्वधर्म आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी प्रागण में आयोजित किया जायेगा, उक्त विवाह सम्मेलन में सभी धर्मो के बालिग जोड़े आमंत्रित है।
   
संस्था कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में संस्था के संचालक मंडल के सदस्य जगन्नाथ सोलंकी ने बताया की हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी लगभग पिछले 14 वर्षो ने समाज एवं निर्धनों की सेवा में लगातार अपना योगदान दे रही है। संस्था द्वारा समय समय पर निःशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते रहे है जिसका लाभ हजारों जरूरतमंद नागरिक उठा चुके है, साथ ही संस्था द्वारा टीबी मरीजों को राशन कीट उपलब्ध कराना जैसे सेवा कार्य भी लगातार किए जा रहे है जिससे संस्था की संपूर्ण राजस्थान ही नही बल्कि मध्यप्रदेश में भी एक अलग ही पहचान कायम हुई है। पूर्व में संस्था द्वारा वर्ष 2012 में निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसने 417 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे। प्रथम सर्वधर्म आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 216 हिंदू एवं 201 मुस्लिम जोड़े परिणय के बंधन में बंधे थे, साथ ही संस्था द्वारा 2011 में छोटीसादड़ी क्षेत्र में भील मीणा समाज हेतु भी निःशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया जा चुका है जिसमे आदिवासी जोड़े परिणय बंधन में बंधे थे। समाज एवं निर्धनों की निस्वार्थ सेवा करने के इसी लक्ष्य को लेकर संस्था के मुख्य ट्रस्टियों राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना ने निम्बाहेड़ा में द्वितीय निःशुल्क सर्वधर्म आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है। द्वितीय निःशुल्क सर्वधर्म आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का पंजीयन 1 अप्रैल 2023 से पेच एरिया स्थित विधायक/संस्था कार्यालय पर शुरू कर दिया जाएगा। इच्छुक नागरिक कार्यालय पर भौतिक रूप से उपस्थित होकर अथवा निम्बाहेड़ा कार्यालय के नंबर 01477220125/225 एवं छोटीसादड़ी कार्यालय के नंबर 01472262455 पर संपर्क करके सम्मेलन के बारे में जानकारी ले सकते है।

संस्था के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना एवं मनोगरलाल आंजना ने क्षैत्र की समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों, क्षेत्र के गणमान्यजनों से इस निःशुल्क सर्वधर्म आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का अधिक से अधिक प्रचार करने एवं अधिकाधिक नागरिकों को इसका लाभ दिलाने की अपील की है।

Next Story