अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में प्रवेश हेतु निशुल्क आवेदन
X
By - Bhilwara Halchal |20 Jun 2023 11:48 AM GMT
चित्तौड़गढ़, । मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में एक अगस्त, 2023 से चित्तौड़गढ़ में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। इस हेतु इच्छुक अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों से आवेदन आमन्त्रित किये गए है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि वे विद्यार्थी जिनके माता पिता की वार्षिक आय ढ़ाई लाख से अधिक नही हो, कक्षा 9वीं से उच्च कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु विद्यार्थी कार्यालय से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर वांछित दस्तावेज प्रति यथा मूल निवास, आय प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, गत वर्ष की अंकतालिका आदि दस्तावेज संलग्न कर कार्यालय में जमा करवा सकते है। अधिक जानकारी हेतु व्यक्तिशः अथवा कार्यालय दुरभाष 01472-294667 पर सम्पर्क कर सकते है। छात्रावास में रहने हेतु विद्यार्थी संख्या निर्धारित (50 बेड) होने से श्री सिद्ध ने विद्यार्थियों से यथाशीघ्र आवेदन करने का आग्रह किया है। छात्रावास में आवास, भोजन, बिस्तर आदि की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क मिलेगी।
Next Story