दिव्यांग सहायतार्थ निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 29 से

दिव्यांग सहायतार्थ निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 29 से
X

 

भीलवाड़ा   भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की केकड़ी शाखा की ओर से श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय राधेश्याम काबरा की पुण्य स्मृति में अजय इंडिया लिमिटेड के रामेश्वर काबरा सरगांव वाले की ओर से दिव्यांग सहायतार्थ निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 29 व 30 जुलाई शनिवार व रविवार को प्रातः 9:00 बजे से केकड़ी में ब्यावर रोड स्थित किसान छात्रावास में किया जा रहा है। मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि शिविर में पहले दिन दिव्यांग जनों के हाथ पैरों के नाप लिए जाएंगे और दूसरे दिन प्रत्यारोपित किए जाएंगे। शिविर में जरूरतमंद लोगों को कैलिपर्स व बैसाखियाँ आदि निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। शिविर में आने वालों को आधार कार्ड के साथ दो फोटो साथ लाने होंगे। पंजीयन पहले दिन शिविर स्थल पर किया जाएगा। शिविर की तैयारियों को लेकर निशक्तजन वनवासी सहायता प्रकल्प के प्रांतीय संयोजक संजय बंब, शिविर संयोजक रामगोपाल सैनी, केकड़ी शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव, कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, प्रकल्प प्रभारी शिवकुमार बियानी, गोपाल लाल शर्मा, गणेश जैन आदि जुटे हुए है। गौरतलब है कि भारत विकास परिषद विगत 23 वर्षों से दिव्यांगों के लिए बहुत ही अहम भूमिका निभाते हुए काम कर रहा है। इसके तहत 28 शिविर लगाकर दुर्घटना में कटे हाथ- पैर  कृत्रिम लगाए गए है। बैसाखी व कैलिपर्स लगाने का कार्य किया गया।  सरकार की ओर से सामग्री वितरण की जाती है लेकिन जो रेंगते हुए जाते हैं उन्हें खड़ा करने का काम भारत विकास परिषद के अलावा कोई नहीं करता है।  भारत विकास परिषद सन 1992 से यह कार्य कर रही है। इसके लिए तीन बार राष्ट्रपति से पुरस्कार मिल चुका है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

Next Story