विद्यार्थियों को आई फ्लू की दवा का निःशुल्क वितरण
X
By - piyush mundra |3 Aug 2023 1:55 PM GMT
चित्तौड़गढ़। वर्तमान समय मे आँखों से सम्बंधित चल रही बीमारी आई फ्लू की रोकथाम के लिए बस्सी के आस पास के विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो को श्री राजपूत करणी सेना द्वारा दवाई का वितरण किया गया। सर्वप्रथम घोसुंडी के दोनों विद्यालय में दवाई का वितरण किया गया उसके पश्चात माध्यमिक विद्यालय पाल एव संग्रामपुरा, पाल खेड़ी के स्कूलों में दवाई वितरण कर सभी बच्चों को इसके उपयोग के बारे में अवगत करवाया गया। करीब 1100 बच्चो को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस दौरान श्री राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह भाटी, भूपेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, नेत्रपाल सिंह खंगारोत, अजयराज सिंह राठौड़, लादूलाल धाकड़, सौरभ कोठारी, देवीलाल जाट, रतन, कोमल खटीक, रजत बड़वा, राजू भारती, रवि साहू सहित विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक व स्टाफ उपस्थित थे।
Next Story