निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। महावीर इंटरनेशनल के तत्वाधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र चिकित्सा शिविर महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय ओछडी में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन बसंती लाल मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में 85 रोगियो को नेत्र परीक्षण कर वांछित उपचार दिया गया। कुल 19 नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई जबकि 17 व्यक्तियों को निशुल्क पास की नजर के चश्मे वितरित किए गए। 38 रोगियों का रक्तचाप चेक किया गया जबकि 26 रोगियों की ब्लड शुगर की जांच की गई। उचित परीक्षण के पश्चात 26 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। चयनित रोगियों का नेत्र चिकित्सालय में नेत्र सर्जन डॉ बबीता राजपूत द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किए जायेंगे। शिविर में महावीर इंटरनेशनल के प्रकाश पोखरना, नवनीत मोदी, प्रकाश जैन, अशोक सेठिया, अनिल पोखरणा, रतन लाल हींगड एवं पारस पोखरणा ने अपनी सेवाएं दी। कैंप प्रभारी प्रकाश पोखरणा ने बताया कि नेत्र चिकित्सालय में प्रतिमाह 26 तारीख को नियमित रूप से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे।