विद्यार्थियों के नेत्रों की नि: शुल्क जाँच एवं चश्मे वितरण

विद्यार्थियों के नेत्रों की नि: शुल्क जाँच एवं चश्मे वितरण
X

भीलवाडा बीयोर्स इंटरनेशनल चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा अपने उद्देश्य एक प्रयास सृष्टि एवं द्रष्टी की  दिशा में अपने कदम बढ़ाते हुए विद्यार्थियों के नेत्रों की नि: शुल्क जाँच एवं ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को नि: शुल्क चश्मे वितरणकी शृंखला प्रारम्भ की गयी है तथा इसी को आगे बढ़ते हुए दिनांक 08 फरवरी 2024 को हरनी ग्राम स्थित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, हरनी कला में नेत्र जाँच को सफलता पूर्वक आयोजित किया गया, बीयोर्स की अध्यक्षा प्रेक्षा मेहता ने बताया कि इस नेत्र जाँच में याशिका ऑय हॉस्पिटल के प्रशिक्षित एवं वरिष्ठ डॉक्टर विनय बोहरा एवं टीम द्वारा सभी विद्यार्थियों के नेत्रों की जाँच की गयी, 

 

विद्यार्थियों की नेत्र जाँच में विद्यालय के प्रधानाचार्य  विजय गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा, विजय गुप्ता एवं विद्यालय की शिक्षिका सांत्वना ने बताया की नेत्र जाँच में लगभग 100 विद्यार्थियों के नेत्रों की जाँच की गयी, चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क चश्मे का वितरण किये गए | शिविर में संस्थान के सदस्य माला मेहता, प्रतीक जैन, अदिति, प्रियांशी गोयल, इशिता शर्मा, आदर्श व्यास, अंशिता जैन आदि उपस्थित थे।

Next Story