निःशुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर आज

निःशुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर आज
X

निम्बाहेड़ा। भारतीय जैन संघटना निम्बाहेड़ा द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक (महावीर जयन्ती) के अवसर पर परम श्रद्धेय स्व.   गेरीलाल नवलखा, स्व.  मनोहर बाईजी नवलखा, स्व  मनोहरलाल नवलखा व स्व. सज्जन सिंह नवलखा की पुण्य स्मृति में 2 अप्रैल, रविवार को नवलखा परिवार के सहयोग व गोमाबाई नेत्रालय, नीमच के तत्वावधान में मोहित विद्या मंदिर, आदर्श कॉलोनी निम्बाहेड़ा में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है।

शिविर संयोजक गजेंद्र नवलखा ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग से संबंधित नजर, चश्मे, कालापानी, नासुर, मोतियाबिंद, पर्दे आदि की जांचे निःशुल्क की जावेगी तथा आँखों की जांच उपरान्त मोतियाबिन्द होने पर गोमाबाई नेत्रालय, नीमच में निःशुल्क ऑपरेशन किये जावेगे। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।

बीजेएस के अध्यक्ष विरेश चपलोत, महामन्त्री सिद्धराज सिंघवी कोषाध्यक्ष प्रकाश चेलावत व शिविर संयोजक गजेन्द्र नवलखा ने आंखों की बीमारियों से ग्रसित सभी नेत्र रोगियों से शिविर में नेत्र जांच हेतु आने का आग्रह किया है।

Next Story