सर्व हिंदू समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन, 11 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

सर्व हिंदू समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन, 11 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ
X

  भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से अजमेर जिले की सावर शाखा की ओर सावर में देवली तिराहे स्थित कोठारी गार्डन में  सर्व हिंदू सरल समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में हिंदू समाज के 11 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए। इस मौके पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम मौजूद रहे। अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रोजेक्ट वाइस चेयरमैन जयराज आचार्य, प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष मुकेश लाठी, जिला सचिव अमित सोनी,  प्रधान आशा बागड़ी, नगर पालिका अध्यक्ष विश्वजीत सिंह शक्तावत, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, समाजसेवी विजय सैनी, घनश्याम सैनी, जयकुमार साहू व दुर्गा शंकर पारीक मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि ऐसे आयोजनों को समाज की सोच में बदलाव के लिए काफी अहम बताया। उन्होंने कहा कि किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि सामूहिक विवाह का बढ़ता प्रचलन के भले के लिए महत्वपूर्ण है। इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज और फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से समाज को मुक्ति मिल सकती है। इससे पूर्व अतिथियों का भारत विकास परिषद की ओर से स्वागत किया गया। आशीर्वाद समारोह में वर ववधू ने एक-दूसरे को वर माला पहनाकर जिंदगी भर साथ निभाने की कसम खाई। इस मौके पर भारत विकास परिषद सावर के अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह शक्तावत, सचिव सत्येंद्र राव, उपाध्यक्ष अविनाश कोठारी, कोषाध्यक्ष सज्जन सिंह चौरड़िया सहित परिषद के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

उपहार में ये किया भेंट

 

सिलाई मशीन, मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, लोहे की आलमारी, बर्तन, सोने का लॉन्ग, पलंग, बिछिया, अंगूठी, मिक्सी, कुकर, कुर्सी सहित कुल 62 उपहार दिए गए।

 

वर-वधू की निकाली बिन्दौली

 

समारोह स्थल कोठारी गार्डन से सुबह वर- वधू की बिन्दौली निकाली गई। बिन्दौली मुख्य मार्गो से होकर गुजरी। ।। बिन्दौली में वर घोड़ी पर व वधू बग्घी में सवार थी। बैंड बाजों की धुन पर लोग नाचते-गाते चल रहे थे।

 

शाम को विदाई समारोह का आयोजन

 

विवाह सम्मेलन के तहत सुबह 7 बजे वर- वधू का स्वागत किया गया। 9:30 बजे से शोभायात्रा, 11:30 बजे तोरण कार्यक्रम हुआ। इसके बाद 12:15 बजे वर-वधू ने एक दूजे के वरमाला डाली। दोपहर 1:30 बजे से 4 बजे तक पणिग्रहण संस्कार हुआ। जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दूल्हा- दुल्हन ने सात फेरे लिए। शाम 4 बजे विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

 

ये जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

 

 राजेंद्र रेगर  व सीमा कुमारी रेगर, शंकर लाल बैरवा व गणराज बैरवा, सुनील कुमार बैरवा व किस्मत बैरवा, विकास वर्मा व मंजू वर्मा, दीपू वर्मा व अंजली वर्मा, गोविंद सिंह गौड़ व लक्ष्मी दरोगा, राहुल कोली व धन कंवर, किशन लाल व दिव्या कुमारी, महावीर प्रसाद बैरवा व आशा कुमारी, मनोज कुमार रेगर व सोनिया कुमारी, गोलू कहार व करमा कहार आदि।

Next Story