निःशुल्क चिकित्सा एंव परामर्श शिविर आयोजित
चित्तौड़गढ़। माहेश्वरी जन सेवा समिति एवं एम ई एस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क विशाल चिकित्सा एव परामर्श शिविर स्थानीय महेश वाटिका गांधीनगर में आयोजित हुआ। शिविर मे समाज सेवी मुख्य अतिथि गोविंद गदिया , विशिष्ट अतिथि कैलाश तोषनीवाल, समिति अध्यक्ष भरत जागेटिया, उपाध्यक्ष जमनालाल सोमानी,ं समस्त कार्यकारिणी सदस्य, एम ई एस हॉस्पिटल चिकित्सक,ं स्टाफ की टीम तथा माहेश्वरी प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में भगवान महेश के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में चिकित्सकों की सलाह अनुसार रोगियों का हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, कोलस्ट्रोल, यूरिन टेस्ट, ईसीजी आदि जांच निःशुल्क की गई। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा सनाढ्य, जनरल फिजिशियन डॉ विकास लड्ढा, फिजियो थैरेपी डॉ. युधिष्ठिर पंवार एवं दंत चिकित्सक डॉ आर आर विश्नोई ने मरीजों की चिकित्सा एवं उपचार किया। इस मौके पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, शैलेंद्र झंवर, नवीन पटवारी ने भी शिविर का अवलोकन कर स्वयं की चिकित्सको द्वारा जांच करवाई। शिविर को सफल संचालित करने हेतु सुरेश बांगड़, अशोक कलंत्री, राकेश पोरवाल, महेश डागा, यशवंत भंडारी, दीपक आगाल, रामेश्वर लाल काबरा, अर्जुन मूंदड़ा, रमेश काबरा, भरत जागेटिया, पुष्कर मालू, प्रवीण लड्ढा, अशोक भंडारी, मनोहर मूंदड़ा, ओमप्रकाश भंडारी, राजेंद्र गगरानी सहित कई समाज जनों ने सहयोग दिया।