लम्पी स्किन वायरस की रोकथाम के लिए निशुल्क दवा वितरण जारी

लम्पी स्किन वायरस की रोकथाम के लिए निशुल्क दवा वितरण जारी
X

भीलवाड़ा । गौवश पर आए संकट लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए शहर के गांधीनगर में स्थित मिर्ची मंडी में निशुल्क दवा वितरित की जा रही है। मिर्ची मंडी व्यापारी मनीष पाटोदिया ने बताया कि लम्पी वायरस की रोकथाम व उपचार के लिए पशुपालक निशुल्क दवा आइवरमेक्टीन डिस्पेरसिबल टेबलेट मिर्ची मंडी में निर्मल डागा 7737478910  व मनीष पाटोदिया 7742361007 से प्राप्त कर सकते है। उल्लेखनीय है कि निशुल्क दवा वितरण राजगढ़ निवासी स्वर्गीय नंदकिशोर लुहारीवाला की स्मृति में गोवंश में लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। पाटोदिया ने बताया कि अब तक लगभग 5 हजार पशुपालकों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जा चुकी है। दवा वितरण में रितेश व्यास, महेश जागेटिया, रवि डागा व कन्हैयालाल गुर्जर भी सहयोग दे रहे है।

Next Story