आसींद में गायो के लिए निशुल्क दवाई वितरीत की

आसींद BHN. भारत विकास परिषद शाखा आसींद के तत्वाधान में आज बड़ा मंदिर चौराहे पर गायों में फेल रहे लंपी बीमारी के बचाव एवं इलाज हेतु गोलियों का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉक्टर नानासाहेब ने किया उन्होंने बताया कि गायों में लंपी बीमारी का प्रकोप बहुत ज्यादा फैल रहा है अतः प्रत्येक गाय को सुबह 4 गोलियां और शाम को 4 गोलियां 2 दिन तक दें ।
जिससे इस बीमारी से काफी राहत मिल पाएगी। कार्यक्रम पूर्व अध्यक्ष कैलाश तोषनीवाल की प्रेरणा एवं सहयोग से संपन्न किया गया । कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक गायों के लिए पशुपालकों को दवाइयां दी गई ।
कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष ज्ञानचंद हरवानी ,संरक्षक गोपाल सिंह चुंडावत, सचिव मनोहर सिंह चुंडावत , कोषाध्यक्ष मनीष दीक्षित ,विनोद पारीक,संघठन प्रमुख राजेंद्र सेन, अंकित सोनी, धीरज सोनी, जगदीश जी सेन, ओम प्रकाश शर्मा, जगदीश शर्मा ,रतन कुमावत, महावीर जैन ,एवं परिषद के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे ।